Aaj Ka Gyan Funny 100+ Whatsapp Status in Hindi

Aaj Ka Gyan in Hindi-

Aaj Ka Gyan Funny Whatsapp Status –

Aaj Ka Gyan Funny Whatsapp Status in Hindi
Aaj Ka Gyan Funny Whatsapp Status in Hindi

 

प्रिय पाठकों यहाँ आपको मिलेंगे लेटेस्ट 100+ Aaj Ka Gyan in Hindi जोक्स। जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाओगे। आप इन्हें Whatsapp और Facebook Share भी कर सकते हैं।

1

आज का ज्ञान-

हम भारतीयों की एक खास आदत….
“कोई भी चीज़ साफ करनी हो तो,
एक गन्दा कपड़ा देना….


Aaj Ka Gyan in Hindi-

2

आज का ज्ञान-
“शराबी और साँप जितने मर्जी टेढे़ मेढ़े चलें, अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।”


3

आज का ज्ञान-
लड़कियों के लिए दुनियाँ का सारा सुख एक तरफ
और बॉयफ्रेंड के दोस्तों से “भाभी जी” सुनने का सुख एक तरफ
….बस लड़कियां शर्म से लाल-पीली हो जाती हैं
😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣🤣🤣🤣


4

आज का ज्ञान-

कुछ पाने के लिये कुछ खोना ज़रूरी
नहीं है….
लेकिन जीने के लिये
एक साँस लेने के लिए भी ….
एक साँस छोड़नी पड़ती है….

😂😂😂😂😂😂😂

“ज्ञान समाप्त”
मज़ाक़ मजाक में बहुत बड़ी बात बोल दी मैंने….


5

आज का रात्रिकालीन ज्ञान –

चक्की से आटे की बोरी को,
साइकिल पर घर लाते समय ….

लड़के को एक ही डर रहता है कि-
कहीं उसकी गर्लफ्रैंड न देख ले….
😊😊🤣🤣😜😜
ज्ञान समाप्त


6

आज का घंटा ज्ञान-
मंदिर की सीढ़ियों पे दोनों चप्पल को अलग अलग कोने पर रखने से उन्हें चोरी होने से बचाया जा सकता है….
🤣😂🤣😂🤣😂🤔😂


7

आज का ज्ञान-
अपने से बड़ों का ही नहीं बल्कि,
बीवी का कहना मानने से भी जिंदगी सुधर जाती है….
😂🤣😅🤣😂


Aaj Ka Gyan Status –

8

aaj ka gyan status joke
Aaj Ka Gyan Special

आज का ज्ञान-
खुद को स्पेशल समझो,
क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नही बनाता….
😊😊🤳🏻🌀🤣💔


9

आज का ज्ञान-
दोस्त बनो दुश्मन बनो भक्त बनो
लेकिन,
किसी के चमचे 🥄 मत बनो
😌😝😝😂😂🤣


10

आज का ज्ञान-
महिलाएं घर के बाहर झाड़ू मारते वक्त इतनी सटीकता से अपनी और पड़ोसी की सीमा मापती हैं कि इंटरनेशल बार्डर वाले भी शरमा जाएं….😜


11

आज का ज्ञान-
😎
बिन देखे एक दूसरे के दिमाग को चाटने की क्रिया को “चैटिंग” कहते हैं….


12

आज का घंटा ज्ञान-
अगर हाथों की लकीरों में ही किस्मत लिखी होती तो लोग अपने हाथों से पिछवाड़ा नहीं धोते।😂🙏


13

आज का ज्ञान-
अपनी पत्नी से उसके मायके की बुराई करें, और अपना व अपने परिवार का इतिहास मालूम करें..!!
वो भी बिल्कुल मुफ्त 😂🙃😝😉✌️


14

Aaj Ka Gyna Ghanta Baja Ke – 

अगर हम Fuuuuu करेंगे,
तो मुंह से ठंडी हवा आएगी🤔😀
और Haaaa..करेंगें तो गरम हवा आएगी 🤗
आजमा कर देखो….


15

आज का ज्ञान-
7 करोड़ लीटर पानी रोज  दारू के साथ खपता है
इसिलिये गुजारिश है कि neet पिये और पानी बचाये
Note: अब ये ना पूछना की तुम्हे कैसे पता चला
😂🤣😂🤣😂😂🤣😂😂😂🤣


Aaj Ka Gyan Hindi-

16

आज का ज्ञान-
शादी सादी करें….


17

इस जहां में ना जाने यह क्या कारनामे कर गए ।।
B.A. किया M.A. किया नौकर हुए पेंशन मिली और मर गए ।।


18

आज का रात्रि ज्ञान….👇

जिंदगी में किसी के आगे इतना भी मत झुको की उसका खड़ा हो जाये 🙄


19

आज का ज्ञान…
कुछ लड़के तो बस इसी उम्मीद में रक्तदान करते हैं
कि फिल्मों की तरह किसी लड़की को
उनका खून चढ़ाया जाएगा और
फिर वो ढूंढ़ते ढूंढते उन्हें प्यार करने आएगी….
🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣🤣😂


20

आज का ज्ञान-
“Arranged marriage” के अपने अलग ही फायदे हैं….
कभी कभी ऐसी लड़की से शादी हो जाती है
जिसे लड़का खुद सात जन्म तक पटा नही सकता….


21

आज का ज्ञान-

aaj ka gyan funny
aaj ka gyan funny

सिंगल लोग टाइगर की तरह होते हैं
पूरे दिन शिकार की तलाश में रहते हैं


22

आज का ज्ञान फनी जोक्स –

भारत मे सबसे ज्यादा जनसँख्या उन लोगो की है
जो दूसरे की पत्नी को देख कर कहते हैं-
“ये इसको कैसे मिल गयी”


23

आज का ज्ञान-
गांजा पीने के बाद चिलम बुझा देना चाहिए, नहीं तो आग तो लगेगा ही….
चाहे ऑफिस हो या घर….


24

Aaj Ka Special Gyan in Hindi –

*****आज का ज्ञान****
हमेशा “special” बन कर रहो
अगर “आम” बन गये तो
अचार बना दिये जाओगे….😜😜😂😂


25

आज का ज्ञान-
Active & Passive voice
Example-
Active voice
निकम्मा किया इस दिल ने
Passive voice
इस दिल ने किया है निकम्मा
धन्यवाद 💐💐


26

आज का ज्ञान-
शादी में सबसे बड़ा धोखा तब होता है,
जब गाय के गुण बताकर दूल्हे को शेरनी थमा दी जाती है….


27

आज का ज्ञान-
भक्त और बेशर्मी एक ही शब्द के दो पर्यायवाची हैं।
यकीन न हो तो स्क्रीन शॉट ले लो….😜😂


28

आज का ज्ञान-
शादी के अलावा ट्रैन में RAC ही एक ऐसा बंधन है
जिसमें दो अजनबी साथ निभाने को मजबूर होते हैं….😜😂


29

आज का ज्ञान-
A truth can walk naked, but a lie always needs to be dressed.


30

आज का ज्ञान-
हमारी इंग्लिश इसलिऐ भी कमजोर है,
क्योंकि हमने इंग्लिश फिल्में हमेशा आवाज बंद कर के देखी हैं🙊
#अच्छा_sorry….😜😂


31

अंग्रेजी गाना सुनते समय मुंडी हिलाते रहना चाहिये, इससे सामने वाले को लगता है,
वाह इसको तो काफी अंग्रेजी आती है..!!


32

आज का ज्ञान-
एक पढ़ा लिखा लड़का एक बिना पढ़ी लिखी लड़की से शादी कर लेता है,
लेकिन एक पढ़ी लिखी लड़की कभी भी किसी बिना पढ़े लिखे लड़के से शादी नहीं करेगी ।
कड़वा है लेकिन सच है….😲🤣


33

आज का ज्ञान-

“प्यार क्या है ?”

जवाब- इतनी ठंड में कोई आपकी गर्दन पर ठंडे-ठंडे हाथ लगा दे,
फिर भी आप उसे गालियां ना दो,
बस यही प्यार है….😲🤣


34

आज का ज्ञान-
उस व्यक्ति पर कभी भरोसा मत करना,
जो तुम्हें दूसरों के राज़ बताता हो….😲🤣


35

आज का ज्ञान-
.

.
अगर आपकी दाल कहीं नहीं गलती
.

.

.

.
तो इसका मतलब …..
.

.

.

.

.
आप एक अच्छे रसोइया नहीं हो….
🙏🙏ज्ञान समाप्त 🙏🙏


36

आज का ज्ञान-
बड़े बड़े चोर पकड़े गए लेकिन, स्कूल टाइम में
पैन चुराने वाले चोर आज तक नही पकड़े गए है….😲🤣


37

आज का ज्ञान-
लड़की ओर मोबाइलफोन
पसंद करने में जल्दबाजी
नही करनी चाहिए क्यूंकि-
हर हफ्ते नई मॉडल आता रहता है….🤨🤨


38

आज का ज्ञान-
गणेश जी की 2 पत्नियां
“रिद्धि और  सिद्धि”
और इंसान की एक ही वो भी
“ज़िद्दी”
#भड़के_हुऐ_पती_की_कलम_से….😲🤣


39

आज का ज्ञान-
अगर आपको सपने में पान दिखाई दे,
तो जान लीजिए आपकी गर्लफ्रेंड चूना लगाने वाली है….😲🤣


40

आज का ज्ञान-
ज्यादा भाव खाने वाली लड़की को,
आंटी जी” बोल कर मामला रफा दफ़ा करें….😲🤣


41

aaj ka gyan in hindi
aaj ka gyan in hindi

आज का ज्ञान-
दोस्त हमेशा काले🤵🏿 बनाओ
क्योंकि🤔
वो रंग नहीं बदलते“….😲🤣


42

आज का ज्ञान-
कुंवारा आदमी गाने 🎧सुनकर सोता है….
और शादीशुदा ताने 😲सुनकर….😲🤣


43

आज का ज्ञान-
सुख आपको उतना मिलेगा जितना आपने पुण्य किये हैं,
मगर शांति आपको उतनी ही मिलेगी-
जितनी आपकी घरवाली चाहेगी….😲🤣


44

Aaj Ka Gyan – 😎

जो आपसे बहस में नहीं
जीत पाते है,😏
वो
आपका grammer ठीक
करने लग जाते हैं….😝😝


45

आज का ज्ञान-
जब पाप का घड़ा भर जाये तो घड़ा हटा कर….
ड्रम लगा देना चाहिए ।
क्योंकि सुधरना तो है ही नहीं….😝😝


46

आज का ज्ञान-
ज्यादा सोने की लत मत रखो दोस्तों,
कुछ लव स्टोरियाँ मॉर्निंग वॉक पर भी
बनती हैं….😝😝


47

आज का ज्ञान- 😺
सामने वाले को कभी छोटा ना समझे
हो सकता है☺
.
.
.
.
.

वो आप से भी,
बड़ा गधा हो….😂🙊


48

आज का ज्ञान-
लड़कियों को पानी गर्म करके नहाना चाहिऐ।
इसका फायदा- एक तो ठण्ड कम लगेगी, दूसरा ठण्ड लगे तो कॉपते रहना, हमें क्या करना….😲🤣


49

माचिस की तीली, घी का पात्र, और शमशान में बिखरी राख।।
बस इतनी सी ही है,
हर आदमी की औकात ।।


50

आज का ज्ञान-
रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो, ताकि
बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं
और आप आराम से सो जाएँ
ठीक है..??


51

#आज_का_ज्ञान
Minus four degrees looks like a dude taking a shit.
Yup, it does.


52

आज का ज्ञान-
बुरी नजर वालो का मुहँ अगर काला होता, तो….
तो हमारे  सारे रिश्तेदार अफ्रीकन होते….😲🤣


53

आज_का_ज्ञान-
सुबह_जागते ही जिसे देखने का दिल करे,
वो है “मोबाइल”….😂😜


54

आज का वाट्सएप ज्ञान मैसेज

अगर आप उच्च शिक्षित हैं तो आपका….
बुद्धिजीवी होना सेकुलर होना और विरोधी होना जरूरी है
वरना आप बाबा जी का घंटा पढ़े लिखे हो….
आज_का_ज्ञान….


55

आज का ज्ञान😌
उन लोगों से दूर रहें जो
आपको ऐसा महसूस कराते हैं
कि आप उनके समय के
लायक नहीं हैं😈😈
ज्ञान समाप्त….😜😂😂😂


56

आज का ज्ञान-
दो नौकरी करने वाले अगर एक साथ घर जा रहे हैं तो वो एक “बिजनेस” डालने की बात करना कभी नहीं भूलेंगे….😂😂


Aaj Ka Gyan Funny

57

आज का ज्ञान ✌️
दुनिया में भले ही पीछे रह जाओ😬
लेकिन-
.
.
भंडारे में वहीं बैठना….😎
जहां से सब्जी-पूड़ी वाले इंट्री करते हैं….🤘🙊😹😝


58

आज का ज्ञान-
ऑनलाइन प्यार में पड़ने के बाद एक बार वीडियो कॉलिंग जरूर कर लें,
वरना पैकिंग में-
अब्बा….डब्बा….चब्बा….भी निकल
सकता है….😲🤣
अच्छा_sorry


59

आज का ज्ञान –

अगर कोई लड़की आपको बिना वजह ब्लॉक कर दे.. तो ब्लॉक करने वाली वो नहीं बल्कि उसका ब्वायफ्रैंड है….😲🤣


60

आज का ज्ञान-
.
.
Hmm का मतलब होता है-
.
.
तुम्हारी इस बकवास का मेरे पास कोई जवाब नहीं है….😲🤣


61

आज का ज्ञान-
गुस्से में उसी का नम्बर डिलीट करना चाहिए जिसका नम्बर याद हो, नहीं तो बाद में बहुत तकलीफ़ देता है….😲🤣


62

आज का ज्ञान-
जानवरों के हॉस्पिटल में अलग ही चक्कर है यार। यहाँ रज़िस्टर में नाम मालिक का लिखा रहता है और बीमारी जानवर की।

नाम- संता सिंह
बीमारी- पूंछ में सूजन….😁😂


63

आज का ज्ञान-
90% खूबसूरत लड़कियो के पीछे ?
एक कामयाब क्रीम का हाथ होता है….😁😂


64

Aaj Ka Gyan With Degree  –

संविधान लिखने वाले के पास 32 डिग्रियां और 9 भाषाओं का ज्ञान था,
आज अनपढ़ व्यक्ति उसमें कमियां निकाल रहा है….😁😂


65

आज का ज्ञान-
मुस्कुरा के देखने और देख कर मुस्कुराने, में

फर्क ना समझ पाने के कारण….
इस देश का आधा युवा वर्ग बर्बाद है….😁😂


66

आज का ज्ञान-
शादियों में महिलाएं तो एक दूसरे की साड़ियां देखकर जलती हैं और पुरुष
एक दूसरे की पत्नियां देखकर….😂😁


67

आज का ज्ञान 👇
आदमी सलून से आकर नहाता है….जबकि 👇
औरत ब्यूटी पार्लर से आकर मुँह भी नहीं धोती….😜😂


68

आज का ज्ञान-
सपने वो नहीं होते, जो आप नींद में देखते हैं,
सपने तो वो होते हैं….
.
.
.
.
जिन्हें दिखा के वो आपसे रिचार्ज करवा लेती है….😂😁
🎈🥀 एक सच्चाई 🥀🎈


69

Aaj Ka Gyan Serious

मां के पहनावे और बाप की गरीबी पर कभी शर्म नहीं करनी चाहिए।
कांपते हुए हाथों को झटकिये मत बल्कि कसकर थाम लीजिए क्योंकि कुछ रोगों का इलाज दवाओं से नहीं दुआ से होता है।


70

🙏🌷 आज का ज्ञान 🌷🙏
इच्छा ही सभी उपलब्धियों का प्रारंभिक बिंदु है।


71

आज का ज्ञान –

पतिदेव ने 2010 में  कार खरीदी,
अनुमानित कीमत चार लाख रूपए….
पत्नीजी ने 2010 में. गहने खरीदे,
अनुमानित कीमत चार लाख रुपए….

आज पतिदेव के कार की रिसेल वेल्यू-
लगभग एक-लाख रुपए….

आज पत्नी जी के गहनों की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए,
यानि-
पत्नीजी की खरीदारी में ही समझदारी है….😜😂


72

आज का ज्ञान –
सुबह उठकर सबसे पहले भगवान का शुक्र अदा करो
कि आप जिंदा हो फिर उसके बाद
ब्रश करो ताकि दूसरे भी जिंदा रहें….😜🙏


73

aaj ka ghanta gyan hindi me
aaj ka gyan hindi

आज का ज्ञान-

रजाई में फोन चलाते चलाते, मगरमच्छ की तरह साँस लेने के लिए बाहर आना ही पड़ता है….😜🙏


74

Aaj Ka Gyan Funny

मोबाइल के अलावा सिर्फ-
“जुकाम” ही ऐसी बीमारी है,
जो आपके हाथों को हमेशा बिजी रखती है,
आज का ज्ञान….🤧🤧


75

आज का जंगली ज्ञान –

इंसान और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है?
बड़े होकर गधे का बच्चा गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू। लेकिन इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी। इन्सान बन जाये वही कमी है….😁😂


76

आज का ज्ञान….
ऑनलाइन लड़ाई भी वही जीत सकता है.
जिसकी “TYPING SPEED” तेज हो


77

आज का दारु ज्ञान-
ठेके की तरफ आकर्षित होने को ही-
“दारूतवाकर्षण” कहते हैं,
ऐसा न्यूटन के भाई पिउटन ने
कहा है….😂🤣


78

आज का ज्ञान💁‍♀️
Relationship को Private 🤫 रखो अच्छी बात है 🙆‍♀️

लेकिन इतना भी नहीं 👇
कि तुम्हारा Best Friend ही तुम्हारी वाली को Propose कर दे….😝🤷‍♀️


79

आज का ज्ञान-
पहले प्याज काटने पर आंसु आते थे,
ओर अब तो प्याज खरीदने पर भी आंसू आ जाते हैं….😜😂


80

आज का ज्ञान-
ये प्रेम, प्यार, श्क़, मोहब्बत,
में हड्डियां बहुत टूटती हैं
तभी इनमें एक एक अक्षर विकलांग होते हैं….😂🤣


81

आज का ज्ञान-
कुछ लड़के तो लड़कियों को DM में मैसेज भेजकर ऐसे इन्तेजार करते हैं….
जैसे उधर से reply नही बल्कि IAS- IPS का जोइनिंग लेटर आयेगा….😂🤣


82

-आज का ज्ञान-
सुखी जीवन जीने का एक तरीका
“मानो बीवी का कहना”….😂🤣


83

आज का ज्ञान-
.
जवानी में इतने कांड करो
.
कि बुढ़ापा किस्से सुनाने में
ही निकल जाये….😁🤣😝🤘


84

Aaj Ka Gyan Beauty Pe –

दिखावटी  सुंदरता में कुछ नहीं रखा..!

.

अंदर से स्वच्छ बनो नहाना बंद करो और सीधे पानी पियो….😂😂


85

आज का ज्ञान-
Dear girls अगर आपको कोई लड़का DM में परेशान करे तो उसे बोलना-
“It’s fake id bro मैं भी लड़का हूँ”
कसम मातारानी की दुबारा मैसेज नही करेगा….🤣😂


86

आज का ज्ञान-
अगर “Signle” को भी “Single” पढ़ रहे हो….
तो मित्रो अब हिमालय के लिए निकल लो….😂🤣


87

आज_का_ज्ञान-
जब आपकी अपनी पत्नी का
आपसे झगड़ा हो जाए
और वो आप से बोल न रही हो तो
किचन में रखे सभी ज़ार और
बोतलों के ढ़क्कन खूब
ताकत लगा कर टाइट कर दें….😜😜


88

आज का ज्ञान-
जो सर्दियों में रोज़
नहा के पानी बर्बाद करते हैं…..
उन्हें ही अगले जन्म में ऊँट बना के
रेगिस्तान में छोड़ दिया जाता है….😂😂


89

आज का ज्ञान-
😜सुबह उठकर Paste करना चाहिए..
😛copy नहीं..
😁😆ज्ञान समाप्त😜😂


90

आज का ज्ञान…
ग्रीन टी पिलाने के फायदे-
१. अमीरी झलकती है
२. दूध का खर्चा बचता है
३. साथ में बिस्किट नहीं देने पड़ते
४. और मेहमान दुबारा भी नहीं आते
🤓 ज्ञान समाप्त 🤓


91

Aaj Ka Gyan in Hindi Funny

आज का ज्ञान लड़को के लिए-
अपनी गर्लफ़्रेंड को कभी रुलाओ मत,
क्योंकि कई कमीने बैठे रहते हैं उनके आंसू पोछने के लिए….🤣😂


92

Aaj Ka Gyan Funny-
The only man in this world who is faster than Usain Bolt is he who said:
MutualFundInvestmentsAreSubjectToMarketRiskPleaseReadTheOfferDocumentsCarefullyBeforeInvesting
#Fact


93

आज का ज्ञान-
बगैर ब्रश किए हुए शपथ नहीं लेनी चाहिए !
महाराष्ट्र….😂🤣


94

आज का मूवी ज्ञान-

इंग्लिश मूवी में 10 बार भी किस कर ले तो प्यार नही होता,
लेकिन हमारे यहां अगर लड़की पेन भी मांग ले तो लड़कों की रात की नींद हराम हो जाती है….😜😂
अच्छा_sorry


95

आज का ज्ञान-
social media पे लोग भले हजार पोस्ट इंग्लिश में कर दें,
लेकिन कस्ट्मर से बात करने के लिए हिंदी के लिए 2 ही दबाते हैं….😜😂


96

आज का ज्ञान-
कितनी भी बॉडी बना लो..
शैम्पू को दांत से ही फाड़ना पड़ता है….😝😝


97

आज का ज्ञान….✍️

शरीफ बनना है तो उसकी सहेली की नजर में बनो,
अपनी वाली के सामने हमेशा  ढक्कन ही रहोगे….🙈😂


98

आज का ज्ञान-
जहाँ आपकी दाल नहीं गल रही हो,
वहाँ मैग्गी भी बना के खाई जा सकती है….
#ज्ञान_समाप्त….😂😜


99

आज का ज्ञान-
दसवीं कक्षा की मोहब्बत और….
ग्यारहवीं कक्षा की मार्कशीट कभी काम नहीं आती….🙈😂


100

आज का ज्ञान-
❤ हार्ट के ऑपरेशन को bypass क्यूँ कहते हैं ??????
.
क्योंकि….
.
सही हुआ तो pass,
.
वरना…. bye🙋😜


101

Ajeeb hai na-
आज का ज्ञान केवल चूतियों के लिए 🤔
This is for all the jerks out there
BEWARE OF SELF REALIZATION
Your very #happiness is based on the delusion that you are right. 🤓Staychutiya 🤣


102

आज_का_ज्ञान-
At first there were only 25 letters in the English alphabet.
Nobody knew why!


103

Aaj Ka Gyan Hindi

जो आपकी “चुप्पी” को “भाषण” में बदल दे वो है……”दारू”
”और”
जो आपके “भाषणों” को “चुप्पी” में बदल दे वो है…. “मेहरारू” (बीवी)
आज का ज्ञान समाप्त….😅😂


104

Aaj Ka Divya Gyan –

.

शराब से, लीवर ज़रूर खराब होता है….

लेकिन ❤️ दिल साफ रहता है..!!


105

आज का ज्ञान लड़कियों के लिए-

अगर कोई लड़का आपके पीछे हाथ धोकर पढ़ जाता है
तो आप उसे अपना मुह धोकर दिखा दें….😂🤣
#अच्छा_sorry


106

आज का ज्ञान-

सच्ची गर्लफ्रेंड वही है जो कॉलर पकड़कर बोले कि- तुम पहले अपने कैरियर पर ध्यान दो, Succesful होते ही मुझे घर से उठा लेना….😆😎


107

आज का ज्ञान …. ✍️
प्यार की कोई अपनी भाषा नहीं होती साहब,
शहर में अफेयर कहलाता है और गांव में लफड़ा….🧐😜


108

आज का ज्ञान- Aaj Ka Gyan in Hindi –

“शादी” में जाए तो जाते ही खाना खा लें….
जितनी देर बाद खाना खाओगे उतना ही-
“रायता” पतला होता जायेगा….😜😂


109

आज का ज्ञान-
माता- पिता के कर्मों का फल-
औलाद को ही नही भुगतना पड़ता बल्कि दामाद को भी भुगतना पड़ता है….😂😛


110

😂😂आज का ज्ञान😂😂

लड़कियों को देखकर आने वाली
खाँसी का इलाज

दुनिया का कोई भी डॉक्टर ठीक नही कर सकता….😂😝


111

आज का ज्ञान-
स्मशान में जाते समय GPS का उपयोग ना करें,
नहीं तो GOOGLE AUNTY बोलेगी You Have Reached Your Destination….🙄🙄
कैसा लगेगा 🙄😝
ध्यान से पढ़ने के लिए शुक्रिया😜😜
हँसते रहो मुस्कुराते रहो😊😂


112

आज_का_ज्ञान-
The best things in life are free.
Except drugs.
Drugs are expensive.
That’s true….😂😜


Aaj Ka Gyan in English –

आज का ज्ञान-
The fragrance of flowers spreads only in the direction of the wind. But the goodness of a person spreads in all directions

– Chanakya


ये भी पढ़ें-

3 thoughts on “Aaj Ka Gyan Funny 100+ Whatsapp Status in Hindi”

Leave a Comment