
फिर ना सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी,
ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर सवर जाएगी….
Fir Na Simtegi Mohabbat Jo Bikhar Jayegi,
Zindagi Zulf Nahin Jo Savar Jayegi….
प्रिय पाठकों ज़ुल्फ़ें यानि महबूब के घने काले रेशमी बालों का शायरी में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. यहाँ Zulfein Shayari का चुनिन्दा Collection पेश किया जा रहा है. इसमें आपको ज़ुल्फों पर कहे गए बेहतरीन शेर मिलेंगे. अगर किसी महबूब की ख़ूबसूरती का बयान किया जा रहा हो और उसकी जुल्फों का बयान ना किया जाये तो महबूब की तारीफ अधूरी सी लगती है.
उम्मीद है कि आपको ये बहुत पसंद आयेंगी. अप इन्हें एन्जॉय करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें….
ज़ुल्फें, सीना, नाफ़, कमर,
एक नदी में, कितने भँवर
zulfein, seena, naaf, kamar,
ek nadi mein, kitne bhanwar
– Jan Nisar Akhtar