Jimmedari Status in Hindi

Jimmedari Status Collection in Hindi –

प्रिय पाठकों यहाँ पर आपको Jimmedari Status का एक बेहतरीन Collection पेश किया जा रहा है. जिसमें आपको मिलेंगे जिम्मेदारी स्टेटस पिक्चर और इमेजेज, जिन्हें अप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं….

2 Lines Jimmedari Status –

jimmedari status
jimmedari status in hindi

हम गरीब लोग हैं साहब,
हम अलार्म से नहीं ज़िम्मेदारी से जागते हैं ….

Hum Garib Log Hain Sahab,
Hum Alarm Se Nahin Jimmedari Se Jaagte Hain….


 

jimmedari status
jimmedari status in hindi

कंधे पे देश की जिम्मेदारी,
गोद पे परिवार की जिम्मेदारी,
शक्ति और ममता से भरी माँ,
तुझे प्रणाम🙏🙏

Kandhe Pe Desh Ki Jimmedari,
God Pe Parivaar Ki Jimmedari,
Shakti Aur Mamta Se Bhari Maa,
Tujhe Pranaam 🙏🙏


जिम्मेदारी रास्ता खोजती है
और गैरजिम्मेदारी बहाना बनाती है


अपने आप को खुश रखने की जिम्मेदारी अपनी खुद की है,
किसी और से इसकी उम्मीद आपको हमेशा मायूस ही करेगी।


अक्सर जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन है जो अपनों के बिना जीना चाहता है??


कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँ,
माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर….


जिम्मेदारियां इन्सान को ही नहीं,
उसके सपनों को भी तोड़ देती हैं


दामन भारी था उसका,
जिसमें जिम्मेदारी लेकर चलती थी वो….


जब तक एक भी तिफ्ल के सर पर,
घर की जिम्मेदारी है….
टैब तक इस देश में विकास की बातें,
महज औपचारिक हैं….


इश्क़ करेंगे आराम से कभी,
अभी जिम्मेदारियों का बोझ बहुत है….


उठा एक कंधे पर जिम्मेदारी
और दूजे पर अपेक्षाएं
कटले व्यंग्य-कटाक्ष के पथ पर
सीने को तान ले चेहरे पर मुस्कान
एक पिता निरंतर चलता जाए


हँसी ठिठौली में उम्र बीत रही थी,
कि अचानक मौसम जिम्मेदारी का आ गया….


बहुत देखे हैं आवारा आशिक़,
जिम्मेदार बेटे बनो तो मानू….

Read More….


ये भी पढ़ें –

Leave a Comment