Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi-

ROMANTIC SHAYARI

Romantic Shayari in Hindi
Romantic Shayari in Hindi

 

कोई नगर पालिका से बुलायेगा क्या ?
इन गढ्ढो में मेरा दिल डूबा जा रहा है….
#सुनो_बाबू,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,💕👫

Koi Nagar Palika Se Bulayega Kya?
In Gaddhon Mein Mera Dil Dooba Ja Raha Hai….


 

romantic shayari
romantic shayari on hont and gulab

सारा पानी होटों से छूकर गुलाबी कर गई,
वो नदी की मछलियों तक को शराबी कर गई….

Saara Paani Honton Se Chhukar Gulaabi Kar Gayi,
Wo Nadi Ki Machhliyon Tak Ko Sharaabi Kar Gayi….


 

तिरे होंटों के सहरा में तिरी आँखों के जंगल में,
जो अब तक पा चुका हूँ उस को खोना चाहता हूँ मैं….
मिरे सारे बदन पर दूरियों की ख़ाक बिखरी है,
तुम्हारे साथ मिल कर ख़ुद को धोना चाहता हूँ मैं….

– फ़रहत_एहसास


 

ग़ज़ल कहने का किस को ढब रहा है,
वो रुत्बा इश्क़ का अब कब रहा है….
बशाशत बर्ग-ए-गुल में है जो इतनी,
किसी के लब पर उस का लब रहा है….

– मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी


 

मेरी बाहें जब तरसती है तुम्हे सीने से लगाने को,
मैं कागज पर उतारकर अक्सर तुम्हे चूमा करती हूं।😘😘


 

कहते है ये सिगरेट है देखो कितना मजा देती है,
महज़ तुम्हारे होंठ पाने को खुद को जला लेती है….
– बज़्म
– Alfaz Mere


ये भी पढ़ें-

Leave a Comment