Funny Status On Lockdown Against Coronavirus

Funny Status On Lockdown Against Coronavirus-

 

HIV बहुत देवता वायरस था..😭😭
कमीना जो करता था वही भरता था..🤣🤣


 

Funny Status On Lockdown Against Coronavirus
Funny Status On Lockdown Against Coronavirus

ब्यूटी पार्लर बंद होने के बाद..
नतीजे आने शुरू हो गए हैं…


 

कृपया कोरोना को लेके ज़्यादा मज़ाक
मत उड़ाओ 😁
अगर मोदी को गुस्सा आ गया और नेट बन्द करवा दिया
तो फिर उड़ाते रहोगे घर मे बैठ के गाय उड़, तोता उड़, भैस उड़, कोरोना उड़,
😂😂


चिपकल रहा गुरु खाट 🛌 पर….
नाही ता भेट होई मणिकर्णिका घाट पर ..!!😪😪


समय समय की बात है,

घर पर पड़े रहने वालों को निकम्मा कहा जाता था….
पर आज
घर पर पड़े रहने वालों को समझदार कहा जा रहा है!!
😅😂😜😍


जनहित में जारी :-
घर से बाहर ना निकलें ऐसा ना हो पुलिस अंकल आपकी दुकान लाल कर दें और आप 21 दिन घर में आराम से ना बैठ पाएं और ना हग पाएं।
जनता अपनी पिछली दुकान की सुरक्षा खुद कर सकती है ।
🤣🤣


4, 5 दिन और पता नहीं चलता….

.

.

.

.

तो हो जानी थी..
दुनियाँ पित्तल दी..😡😡
😆😂🤣😄😉😁😃


सावधानी ही बचाव है
बचाव ही उपचार है

वरना आगे हरिद्धार है!!


ये जिंदगी की ऐसी रेस है,
जिसमे रुकने वाला ही विजेता होगा….


बुडबक हम भी मछली की तरह हो गए हैं-
हाथ लगाओ डर जाएंगे, बाहर निकालो मर जायेंगे !
😂😂


टिके रहना खाट पर
वरना कोई छोड़ने भी नहीं जाएगा
घाट पर,
जनहित में जारी….


कोरोना वायरस का,

भले ही तुमने मज़ाक बना रखा हो…

.

.

.

.

.

लेकिन थोड़ी सी खाँसी आने पर…
फटती तो तुम्हारी भी होगी..??😂🤣


1 गिलास पानी पीने के बाद नब्बे मिनिट और पैतालीस सेकंड में पिशाब आती है,
नापी नही है, कल क्वॉन्टिटी भी बताउगा, क्या जल्दी है और बिस दिन है..😂😂


स्टे होंम का मतलब दीवार में सटकर मोबाइल चलाना नही है सूतियों कुछ काम धाम भी करो..😂😂
नही तो 21 दिन में कुछ आगे आये न आये तुम्हारा पेट जरूर आगे आयेगा..😂😂


जिस तरह हम लोग,

घर में बैठे सिर्फ खा रहे हैं..

और सो रहे हैं…
21 दिन के बाद,
मोदी जी का राष्ट्र के नाम..
सम्बोधन होगा…
“मेरे प्यारे हाथियों” 😆🤣


 

Funny Status On Lockdown Against Coronavirus
Funny Status On Lockdown Against Coronavirus

ऊपर बाएं वाली मीना है, दायें शन्नो और नीचे वाली का नाम रज्जो है. घर में घूमने वाले कॉकरोचो के नाम भी रख रहा हूँ मैं, कोई खाली न समझे मुझे 😏🙄


नोट बंदी में जो लोग खड़े_खड़े परेशान हो गये थे..!

लॉक डाऊन के दौरान अब पूरे 21 दिन तक लेटे लेटे अपनी थकान मिटा सकते हैं!!😊😊


AIM  कंपनी की माचिस मत लेना,
कमीने  50 तीली लिखते हैं  और 48 निकलती हैं ।
चोट्टे बकलोल कही के..😡😡


 

जीवन मे आप कितने भी Positive क्यों ना हों, परंतु वर्तमान मे आप की रिपोर्ट का Negative आना बेहद जरूरी है, …. है न??
– संत कोरोना दास वुहान वाले


रामायण अवश्य देखिये, लेकिन याद रहे….
आपको सिर्फ कुम्भकरण का रोल करना है..😋😋
कृपया हनुमान बनकर जड़ी-बूटी खोजने बाहर ना लेने निकले..🙈😂


भाड़ में जाओ………..भीड़ में नहीं..😝🤣


दुःख तो इस बात का है कि-
ये “कोरोना” के चक्कर मे बेचारे…👇

.

.

.

साधारण “कीटाणु” भी मारे जा रहें हैं ..!!
😆😆


अखबार में आज का “राशिफल” देखा..
लिखा था “यात्रा का योग है..”
ये अखबार वाले भी हड्डियां तुड़वाने पर तुले हैं..🤣😂


समय -समय की बात है,

वनवास पहले घर से बाहर काटा जाता था,

अब घर के अंदर काटा जा रहा।🤣


ये भी पढ़ें-

Leave a Comment